नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Mission 2026 : संसद के शीतकालीन सत्र से इतर आज (3 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के BJP सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने आगामी बंगाल चुनाव में जीत को लेकर उन्हें बड़ा संदेश भी दिया। बंगाल में अगले साल यानी 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उससे पहले पीएम मोदी की बंगाल के सांसदों से मुलाकात काफी अहम मानी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान सांसदों से 2026 के चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने उनसे जमीन पर TMC सरकार का मजबूती से मुकाबला करने को कहा है।
PM मोदी ने बंगाल में कानून-व्यवस्था पर भी चर्चा की और कहा खगेन मुर्मू समेत सांसदों पर हमले की घटनाओं को असरदार तरीके से हाइलाइट किया जाना चाहिए जिससे लोग TMC की वजह से हुई हिंसा को समझ सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात के लिए साफ बातचीत और लोगों तक पहुंचने की जरूरत है और पार्टी को जमीन पर जो हो रहा है उसका मजबूती से मुकाबला करना चाहिए।
PM मोदी ने सांसदों से यह भी कहा है कि वे डिटेल्ड प्रेजेंटेशन तैयार करना शुरू कर दें और राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए आने वाली पॉलिटिकल प्लानिंग और लामबंदी के लिए पूरी तैयारी कर लें। बंगाल से BJP के 12 लोकसभा सांसद हैं और 2 राज्यसभा के मेंबर हैं।
बता दें कि मंगलवार (2 दिसंबर) को पीएम मोदी ने असम के NDA सांसदों से मुलाकात की थी। दोनों ही राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
