नई दिल्ली, संवाददाता : Delhi news : दिल्ली विश्वविद्यालय के दो प्रमुख कॉलेजों रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आई और कॉलेज परिसर को खाली करा लिया गया। दिल्ली पुलिस की टीम, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड फौरन मौके पर पहुंची और तलाशी ली। हालांकि, घंटों चले सघन सर्च ऑपरेशन के बाद भी कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली और अब इसे एक हॉक्स कॉल मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दोनों कॉलेजों को बम से उड़ाने की चेतावनी ईमेल के जरिए दी गई थी। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे जल्दबाजी में अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। जांच में सामने आया है कि मेल भेजने वाले ने दावा किया कि दोनों कॉलेज परिसरों में 3 RDX आधारित IED लगाए गए हैं, जिनमें से एक को दोपहर 1:15 बजे विस्फोट के लिए टाइम सेट किया गया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि इससे पहले भी कुछ दिनों पहले दिल्ली के द्वारका और प्रशांत विहार में स्थित दो CRPF स्कूलों को 18 नवंबर को ईमेल के माध्यम से बम धमकी भेजी गई। इसी तरह साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला कोर्ट में भी धमकी भरे संदेश पहुंचे। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत सभी जगहों पर पहुंचीं और जांच शुरू की, लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
