बीजापुर, संवाददाता : Bijapur news : जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 12 नक्सली कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से SLR, INSAS और .303 राइफलें सहित कई हथियार जब्त किए गए, जिससे नक्सली गतिविधियों को बड़ा झटका माना जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) बीजापुर के तीन साहसी जवानों ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। इनमें शामिल हैं— प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे, जवान रमेश सोड़ी। इन बलिदान जवानों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करते हुए सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन जारी रखने का संकल्प दोहराया है। मुठभेड़ में DRG के दो अन्य जवान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग को और तेज कर दिया गया है। अतिरिक्त फोर्स को क्षेत्र में भेजा गया है और चारों ओर कॉर्डन बनाकर तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों के अनुसार, ऑपरेशन के लिए पर्याप्त संख्या में जवान तैनात किए गए हैं और इलाके पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और उसके पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी।
