अलीगढ, संवाददाता : जट्टारी पुलिस ने आखिरकार 50 हजार के इनामी बदमाश शाका को 3 दिसंबर की आधी रात के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, उसके दोनों पैरों में गोली लगी है और गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। शातिर शाका इससे पहले तीन बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था।
थाना पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका यमुना एक्सप्रेस के पास होकर आने वाला है, सूचना पर पुलिस ने यमुना एक्स्प्रेसवे के घांघौली कट के पास पहुंची तभी वहां उसका सामना ओमप्रकाश उर्फ शाका से हो गया, शाका ने पुलिस की गाड़ी को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया, जवाब में इस बार पूरी तैयारी से आई टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें पैरों में गोलियां लगने से शाका बुरी तरह घायल हो गया। एसपी देहात अमृत जैन ने मुठभेड़ में शाका के घायल होने की पुष्टि की है। टीम में एसओजी के साथ, सर्विलांस और थाना टप्पल की पुलिस भी मौजूद थी, उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था।
ज्ञात रहे सोमवार दोपहर को भी शाका टप्पल पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शाका जानलेवा हमले, मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोली चलाने, जिसमें सिपाही देव दीक्षित के घायल होने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर है, पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
