नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : 38 साल की सामंथा रुथ प्रभु का नाम आज साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में तमिल फिल्म ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ से की थी। इसके बाद उन्हें पहला लीड रोल ‘ये माया चेसावे’ से मिला था।
हालांकि, सामंथा रूथ प्रभु के लिए ये जिंदगी हमेशा से एक जैसी नहीं थी। उन्होंने अपने बचपन में आर्थिक तंगी से लेकर वह हर दर्द झेला, जो किसी बच्चे के लिए बेहद मुश्किल होता है। रोटी के लिए तरसते इस परिवार के लिए कैसे सामंथा रूथ प्रभु ने बनाई करोड़ों की नेटवर्थ, नीचे विस्तार से पढ़ें कहानी:
आर्थिक तंगी के कारण कम उम्र में शुरू की मॉडलिंग
सामंथा रूथ प्रभु का जन्म चेन्नई के पल्लावरम इलाके में जोसेफ प्रभु और निनेट के घर पर हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई स्टेला मैरिस कॉलेज से पूरी की थी। सामंथा एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी थीं, जिसकी वजह से उन्होंने बचपन में आर्थिक तंगी झेली। उनके घर में एक समय ऐसा आया था, जब दो वक्त की रोटी नसीब होना भी काफी मुश्किल हो जाता था।
परिवार की आर्थिक तंगी तो देखते हुए उन्होंने कॉलेज के आखिरी दोनों में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। जब वह फिल्मों के ऑडिशन के लिए जाती थीं, तो उन्हें कई बार रिजेक्ट भी किया गया। हालांकि, इसके बावजूद सामंथा ने कभी भी हार नहीं मानी और वह अपने परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए मेहनत करती रहीं।
पहली फिल्म में मिला था छोटा सा कैमियो
कई फिल्मों के लिए रिजेक्ट होने के बाद सामंथा रूथ प्रभु को साल 2010 में फिल्म ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ में काम मिला, जो एक तमिल फिल्म थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल था। ये रोल सामंथा के लिए साउथ सिनेमा में एक उम्मीद की किरण थी। इसके बाद सामंथा ने कभी भी पीछे पलट के नहीं देखा। तेलुगु और तमिल भाषा में सामंथा ने ये माया चेसावे, बाना कथाडी, मॉस्कोइन कावेरी, एक दीवाना था, सीथम्मा वाकिटलो सिरिमल्ले चेट्टु, जैसी कई फिल्में की।
सामंथा ने खुद को साउथ सिनेमा तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि ओटीटी के बढ़ते क्रेज के बीच उन्होंने डिफरेंट किरदारों में अपना हाथ आजमाया। ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 2 में उन्होंने राजी का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें काफी सराहा गया। इसके अलावा वह सैम-जैम, सिटाडेल, हनी बनी जैसे शो में नजर आईं। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की अगली पेशकश ‘रक्त ब्रह्माण्ड द ब्लडी किंगडम’ में दिखाई देंगी।
