नई दिल्ली, संवाददाता : National Energy Conservation Day : देश में आज रविवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को खास संदेश देते हुए ऊर्जा को सोच-समझकर और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का संकल्प लेने को कहा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आइए हम ऊर्जा का समझदारी और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का संकल्प लें। हर छोटा प्रयास, बिजली बचाना, स्वच्छ ऊर्जा चुनना, कचरा कम करना, हमारे ग्रह की रक्षा करने में मदद करता है। साथ मिलकर, आज सोच-समझकर ऊर्जा के विकल्प चुनकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी, मजबूत भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।”
