नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : संन्यास ले चुके महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने शुक्रवार को बताया कि दर्द का इलाज करने और चलने-फिरने में मदद के लिए उनके दाहिने हाथ की सर्जरी हुई है। बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल बाएं हाथ से खेलते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे।
नडाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपनी एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें उनके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी और हाथ स्लिंग में था। उन्होंने मजाक में यह भी लिखा कि वह अगले साल के पहले मेजर ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे।
नडाल के प्रतिनिधि के एक अलग बयान के अनुसार सर्जरी का मकसद उनके दाहिने अंगूठे के जोड़ के दर्द को कम करना और चलने-फिरने में मदद करना था। यह सर्जरी बार्सीलोना के एक निजी स्वास्थ्य क्लिनिक में की गई।
