नई दिल्ली, संवाददाता : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को डीटीसी के बेड़े में शामिल की गई 100 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही दिल्ली के धौला कुआं से हरियाणा के धारूहेड़ा तक इंटरस्टेट ई-बस सेवा की भी शुरुआत की गई।
ई-बसों से स्वच्छ, सस्ती और भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। ड्राइवरों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और सहयोग के बिना दिल्ली नहीं चल सकती। इन ई-बसों से स्वच्छ, सस्ती और भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। आने वाले समय में और बसें भी शामिल की जाएंगी।
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार लगातार दीर्घकालिक और प्रभावी समाधान कर रही है लागू
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार लगातार दीर्घकालिक और प्रभावी समाधान लागू कर रही है। इसी कड़ी में डीटीसी के बेड़े में नई ई-बसें जोड़ी गई हैं। हमारा लक्ष्य है कि अगले वर्ष तक डीटीसी की सभी बसें इलेक्ट्रिक हों, ताकि दिल्ली का सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह उत्सर्जन-मुक्त बन सके। इसी दिशा में सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है।
कई वर्षों से बंद पड़ी इंटरस्टेट बस सेवा को किया फिर से शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई वर्षों से बंद पड़ी इंटरस्टेट बस सेवा को उनकी सरकार ने फिर से शुरू किया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें न केवल प्रदूषण को कम करेंगी, बल्कि रोजाना दिल्ली-एनसीआर के बीच आने-जाने वाले यात्रियों का सफर भी सुरक्षित और आरामदायक बनाएंगी।
दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में 3,400 ई-बसें शामिल
रेखा गुप्ता ने बताया कि अब तक दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में 3,400 ई-बसें शामिल की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली में प्रदूषण पर चर्चा होती है, तो परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करना सबसे अहम होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट सहयोगी डॉ. पंकज कुमार सिंह और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
