नई दिल्ली,एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत-ओमान के बीच कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) दोनों देश के साझा भविष्य का ब्लूप्रिंट है और इससे आने वाले दशक में द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ओमान सीईपीए एक ऐतिहासिक कदम है, जो आने वाले दशकों तक दोनों देशों के बीच भरोसा, ऊर्जा और साझेदारी को मजबूत करेगा
पीएम मोदी ने कहा
भारत-ओमान बिजनेस समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम एक ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं जिसकी गूंज आने वाले दशकों तक सुनाई देगी। कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) 21वीं सदी में हमें नए भरोसे और नई ऊर्जा से भर देगा। यह हमारे साझा भविष्य का एक ब्लूप्रिंट है। इससे हमारा व्यापार बढ़ेगा, निवेश को नया भरोसा मिलेगा और हर सेक्टर में अवसरों के नए दरवाजे खुलेंगे।”
पीएम मोदी ने बिजनेस लीडर्स से समिट से मिले अवसरों का उपयोग कर व्यापार और निवेश बढ़ाने तथा पीढ़ियों के भरोसे को और मजबूत करने की अपील की
उन्होंने दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स से अपील की कि वह समिट से मिले अवसर का इस्तेमाल करके व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत करें। उन्होंने ने आगे कहा, “हमारे लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बिजनेस संबंधों में पीढ़ियों का भरोसा है और हम एक-दूसरे के बाजारों को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।”
पीएम मोदी ने समिट को भारत-ओमान साझेदारी की नई दिशा बताया, बिजनेस लीडर्स को सदियों पुरानी व्यापार विरासत का उत्तराधिकारी कहा
पीएम मोदी ने कहा, ‘यह समिट भारत-ओमान की साझेदारी को मजबूत करेगी और एक नई दिशा देगी। इसमें आप सभी की एक बड़ी भूमिका होगी।” पीएम मोदी ने बिजनेस लीडर्स से कहा कि वह भारत-ओमान व्यापार विरासत के उत्तराधिकारी हैं, जिसका सदियों का शानदार इतिहास रहा है।
