कानपुर, संवाददाता : कमिश्नरी पुलिस की एसआईटी दुबई, शारजाह, ओमन, फ्रांस, जापानी समेत कई देशों के 700 से अधिक लोगों से लगभग 1500 करोड़ की ठगी के मामले की जांच कर रही है।
दीपिका पादुकोण, डीनो मोरिया, विवेक ओबरॉय समेत कई अन्य अभिनेता व अभिनेत्री दुबई में 2023 में हुए फुटबॉल मैच में शामिल हुए थे। इसका आयोजन ब्लूचिप और उसकी सहयोगी कंपनियों की ओर से किया गया था। यह जानकारी एसआईटी को मिली है। अधिकारियों की ओर से अन्य जानकारी जुटाने के लिए अभिनेता व अभिनेत्रियों को नोटिस भेजा जा सकता है। इससे पूर्व सोनू सूद और रेसलर खली को नोटिस भेजा गया था। सोनू की ओर से जवाब आ चुका है।
कमिश्नरी पुलिस की एसआईटी दुबई, शारजाह, ओमन, फ्रांस, जापानी समेत कई देशों के 700 से अधिक लोगों से लगभग 1500 करोड़ की ठगी के मामले की जांच कर रही है।
मुख्य आरोपी दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को कोतवाली क्षेत्र में 42.29 लाख रुपये की ठगी के मामले में देहरादून से गिरफ्तार किया गया
इसके मुख्य आरोपी दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को कोतवाली क्षेत्र में 42.29 लाख रुपये की ठगी के मामले में देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। उसकी जांच और रिमांड में लेकर हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य हासिल हुए।
ब्लूचिप कंपनी के साथ 12 अन्य कंपनियों का पता चला, जिसने हर महीने ढाई से तीन प्रतिशत निवेश का झांसा देकर लोगों से रुपये, दिरहम, रेयाल, डॉलर समेत अन्य राशियों में निवेश कराया। इसके लिए दुबई के एक मॉल में तीन मंजिला कार्यालय खोला गया था। यहां कई देशों के 100 से अधिक स्टाफ कार्य कर रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लोगों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए कई प्रमोशनल कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 2023 में एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड और दुबई के सेलिब्रिटी शामिल हुए। एसआईटी की जांच में उस मैच में दीपिका पादुकोण, डीनो मोरिया, विवेक ओबरॉय, मो. अजहरुद्दीन, जैकलीन फर्नांडिस, अफगानिस्तानी क्रिकेट कप्तान राशिद खान समेत कई अन्य स्टार के शामिल होने का पता चला है। इनको बेहतरीन फ्लाइट में वीआईपी यात्रा, महंगे होटल में ठहराया और दुबई के मॉल में शॉपिंग कराई गई थी। प्रमोशन के लिए निर्धारित राशि भी दी गई।
