नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : EPF खाताधारकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अगर अब तक प्रॉविडेंट फंड (EPF) निकालना आपको लंबी प्रक्रिया, फॉर्म भरने और कागजी झंझट वाला काम लगता था, तो आने वाले समय में यह काफी आसान हो सकता है। श्रम मंत्रालय एक ऐसी नई सुविधा लाने की तैयारी में है, जिससे कर्मचारी अपने EPF की रकम सीधे ATM और UPI के जरिए निकाल सकेंगे। यह सुविधा मार्च 2026 तक लागू होने की संभावना है। सरकार का मकसद है कि लोगों को उनकी मेहनत की कमाई तक जल्दी, आसान और बिना परेशानी के पहुंच मिल सके।
कितना पैसा निकाल सकेंगे ?
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने एक न्यूज वेबसाइट abp न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में इस योजना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय EPF निकासी की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और यूज़र-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रहा है। उनके मुताबिक, अभी भी सदस्य अपनी EPF जमा राशि का 75 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं, लेकिन आगे चलकर निकासी का तरीका और सरल किया जाएगा। मंत्री ने साफ कहा कि मार्च 2026 से पहले ऐसी व्यवस्था लाने की तैयारी है, जिसमें EPF की रकम ATM से निकाली जा सके और इसे UPI से भी जोड़ा जाए।
UPI से EPFO को जोड़ना क्यों जरुरी है ?
मंत्री ने यह भी बताया कि आज के समय में लोग रोजमर्रा के लेनदेन के लिए ATM और UPI का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में EPF जैसी महत्वपूर्ण बचत को भी इन्हीं डिजिटल तरीकों से जोड़ना जरूरी है। इससे लोगों को EPF निकालने के लिए न तो ऑनलाइन पोर्टल पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा और न ही अपने एम्प्लॉयर के चक्कर लगाने होंगे। क्लेम सेटलमेंट में होने वाली देरी भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
