US-Venezuela तनाव से सोना-चांदी की कीमतों में तेजी

gold-price

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : US-Venezuela tensions : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई और दोनों कीमती धातुएं अपने अब तक के रिकॉर्ड ऊंच्च स्तर पर पहुंच गईं। इसकी बड़ी वजह दुनिया में बढ़ता तनाव, खासकर अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ता विवाद रहा, जिससे लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी खरीद रहे हैं।

एमसीएक्स पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 1,38,381 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक (दोपहर करीब 12:51 बजे) यह 1,588 रुपए यानी 1.16 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,38,332 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत 1.7% बढ़कर रिकॉर्ड 2,16,596 रुपये प्रति किलोग्राम

वहीं चांदी की कीमत 1.7 प्रतिशत बढ़कर 2,16,596 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक यह 2,547 रुपए यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,15,419 रुपए प्रति किलोग्राम पर था। सत्र के दौरान डॉलर इंडेक्स में करीब 0.20 प्रतिशत की गिरावट आई। डॉलर कमजोर होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अन्य देशों की मुद्राओं में सस्ता हो गया, जिससे इसकी मांग और बढ़ गई।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के कारण दुनिया में अनिश्चितता बढ़ी है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों को मजबूती मिली है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने वेनेजुएला का तेल ले जा रहे एक सुपर टैंकर को जब्त कर लिया था। इसके अलावा, सप्ताहांत में वेनेजुएला से जुड़े दो और जहाजों को रोकने की कोशिश की गई, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।

मेहता इक्विटीज के कमोडिटीज उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच छुट्टियों के चलते छोटे हुए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में ही सुरक्षित निवेश की ओर रुझान देखने को मिल रहा है, जिससे सोने और चांदी की मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के अलावा रूस के एक सेना अधिकारी की बम धमाके में मौत जैसी घटनाओं ने भी दुनिया में डर और अनिश्चितता बढ़ाई, जिससे कीमती धातुएं मजबूत हुईं।

केंद्रीय बैंकों की खरीद, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, टैक्स चिंता, अंतरराष्ट्रीय तनाव और ETF निवेश ने सोना-चांदी की कीमतें बढ़ाईं

अमेरिका में महंगाई कम होने और जापान के केंद्रीय बैंक की बैठक से कोई बड़ा झटका न मिलने से भी सोने और चांदी की कीमतों को सहारा मिला।विशेषज्ञों के अनुसार, सोने को 1,35,550 से 1,34,710 रुपए के बीच सपोर्ट मिल सकता है, जबकि रुकावट का स्तर 1,37,650 से 1,38,470 रुपए तक के बीच में है। वहीं चांदी को 2,11,150 से 2,10,280 रुपए के बीच सपोर्ट मिल रहा है, जबकि रुकावट 2,13,810 और 2,14,970 रुपए के स्तर पर है।

केंद्रीय बैंकों की ज्यादा खरीद, अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद, अमेरिकी टैक्स को लेकर चिंता, अंतरराष्ट्रीय तनाव और गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में मजबूत निवेश ने इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतों को बढ़ावा दिया। घरेलू हाजिर सोने की कीमतों में इस साल अब तक करीब 76 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो 1979 के बाद का सबसे अच्छा साल माना जा रहा है। वहीं चांदी की कीमतों में देश और विदेश दोनों जगह लगभग 140 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World