नई दिल्ली, संवाददाता : Kuldeep Sengar news : उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है। पूर्व BJP विधायक की सजा निलंबित कर जमानत दिए जाने के आदेश के खिलाफ CBI सुप्रीम कोर्ट जाएगी। जांच एजेंसी ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले की स्टडी की है और जल्द सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन (SLP) दायर करने का फैसला लिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार, 23 दिसंबर में उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे BJP से निष्कासित कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर दी थी। कोर्ट ने सेंगर को न तो पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में जाने और न ही पीड़िता या उसकी मां को कोई धमकी देने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने यह भी कहा था कि शर्तों का उल्लंघन होने पर जमानत रद्द कर दी जाएगी।
जमानत का किया था विरोध
दरअसल, CBI और पीड़िता के परिवार की ओर से सुरक्षा से जुड़े खतरे और धमकियों का हवाला देकर कुलदीप सेंगर की जमानत का विरोध किया गया था। अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जल्द से जल्द चुनौती देने की तैयारी में है।
अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी
एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने का फैसला किया गया है। वैसे जमानत मिलने के बाद भी सेंगर जेल में रिहा नहीं हुए हैं। वो दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल की सजा भी काट रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि CBI ने मामले में समय पर जवाब और लिखित दलीलें दायर की है। पीड़ित परिवार ने भी सुरक्षा और धमकियों का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया है। CBI तुरंत इस आदेश को चुनौती देगी।
