ढाका, एजेंसी : बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया का आज, 31 दिसंबर को ढाका में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया। इससे पहले नमाज-ए-जनाजा में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लाखों लोग आखिरी बार खालिदा जिया के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर विशेष रूप से ढाका पहुंचे और उनके जनाजे में शिरकत की।
पूर्व पीएम खालिदा जिया की जनाजे की नमाज बांग्लादेश के नेशनल पार्लियामेंट बिल्डिंग के साउथ प्लाजा में मानिक मिया एवेन्यू में हुई। जिसमें देश के प्रमुख राजनीतिक नेता, बीएनपी कार्यकर्ता, परिवार के लोग और लाखों आम लोग शामिल हुए। भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर जनाजे में शिरकत की।
खालिदा जिया यहां हुईं सुपुर्द ए खाक
एस जयशंकर ने भारत सरकार और जनता की ओर से खालिदा जिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। नमाज के बाद खालिदा जिया को संसद परिसर के निकट जिया उद्यान में उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में शेर-ए-बांग्ला नगर में उनके मकबरे में दफनाया गया।
दफनाने से पहले खालिदा जिया को भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव सहित कई दक्षिण एशियाई देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने अंतिम सम्मान दिया। इन प्रतिनिधिमंडलों में विदेश मंत्री और अन्य उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल हैं। बुधवार को खालिदा जिया का पार्थिव शरीर ढाका के एवरकेयर अस्पताल से उनके बड़े बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारीक रहमान के गुलशन एवेन्यू स्थित घर ले जाया गया है। पार्थिव शरीर बांग्लादेश के लाल-हरे राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा एक फ्रीजर वैन में रखा गया था। यह वैन सुबह करीब 8:55 बजे अस्पताल से रवाना हुई और लगभग 9:16 बजे गुलशन स्थित घर पहुंची।
