लखनऊ, संवाददाता :Electricity connection in UP: नियामक आयोग ने 300 मीटर तक दूरी और 150 किलोवाट तक लोड के लिए नए कनेक्शन (निजी नलकूप को छोड़कर) के लिए इस्टीमेट तैयार करने की जरूरत ही खत्म कर दी है।
प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेना सस्ता और आसान हो गया है। अब सिंगल फेस स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत 6016 की जगह 2800 रुपये देना होगा। इसी तरह थ्री फेस स्मार्ट प्रीपेड की कीमत 11342 की जगह 4100 रुपये जमा करना होगा। एस्टीमेट की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है। ऐसे में उपभोक्ताओं को जल्दी कनेक्शन मिलेगा। यह व्यवस्था बुधवार को विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी नई कास्ट डाटा बुक में दी गई है।
विद्युत नियामक आयोग के सचिव सुमित अग्रवाल ने मंगलवार को नई कास्ट डाटा बुक जारी करते हुए पावर कार्पोरेशन और को निर्देश दिया गया है कि 12 जनवरी 2026 तक साफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर लिया जाए। अब नई दरों के हिसाब से ही उपभोक्ताओं से विभन्न तरह के शुल्क लिए जाएंगे। अभी तक नया कनेक्शन लेते वक्त इस्टीमेट (अनुमान) तैयार किया जाता था। इसमें अक्सर शिकायतें मिलती थी कि संबंधित क्षेत्र के अभियंता ने अधिक इस्टीमेट बनाया और फिर लेनदेन करके उसकी लागत कम कर देते थे।
नियामक आयोग ने 300 मीटर तक दूरी और 150 किलोवाट तक लोड के लिए नए कनेक्शन (निजी नलकूप को छोड़कर) के लिए इस्टीमेट तैयार करने की जरूरत ही खत्म कर दी है
अब नियामक आयोग ने 300 मीटर तक दूरी और 150 किलोवाट तक लोड के लिए नए कनेक्शन (निजी नलकूप को छोड़कर) के लिए इस्टीमेट तैयार करने की जरूरत ही खत्म कर दी है। इसके लिए तयशुदा (फिक्स) चार्ज लिया जाएगा। नई कास्ट डाटा बुक में दिए गए प्रावधानों के तहत यदि कोई उपभोक्ता दो 2 किलोवाट का घरेलू उपभोक्ता 100 मीटर की दूरी तक लेना चाहता है तो उसे केवल 5500 रुपये एकमुश्त जमा करने होंगे। इसी प्रकार 300 मीटर की दूरी पर 7555 रुपये जमा करने होंगे।
अभी तक खंभे, ट्रांसफार्मर एवं अन्य खर्चों पर करीब 10 से 20 हजार रुपये लिया जाता था। पूर्व में 40 मीटर से अधिक दूरी पर सभी कनेक्शनों के लिए अनुमान आवश्यक था। इसके अतिरिक्त, गरीब एवं बीपीएल उपभोक्ताओं को मीटर मूल्य के भुगतान में किस्त की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी तरह किसान अब स्वतंत्र 3-फेज 16 केवीए ट्रांसफार्मर या सिंगल फेज 10 केवीए ट्रांसफार्मर के माध्यम से आपूर्ति प्राप्त कर सकेंगे
जिन्होंने मीटर लगवा लिया, उनके लिए अलग से व्यवस्था
विद्युत नियामक आयोग ने साफ किया है कि नए उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के मद में इन स्वीकृत दरों से अतिरिक्त वसूल की गई राशि के निपटान के लिए आयोग द्वारा अलग से आदेश पारित किया जाएगा। यानी जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत 6016 रुपये जमा की है, उसकी वापसी के लिए भी विकल्प देने पर विचार किया जा रहा है।
क्या होता है कास्ट डाटा बुक
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी की गई नई कॉस्ट डाटा बुक 2025 अगले दो वर्ष के लिए मान्य होगी। इसके जरिए उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति के लिए विभिन्न शुल्कों (प्रोसेसिंग फीस, सुरक्षा जमा, सप्लाई अफोर्डिंग चार्ज, सामग्री लागत, स्मार्ट मीटर लागत आदि) की दरें निर्धारित की गई हैं। इससे पहले 8 जुलाई 2019 को संशोधित कास्ट डाटा बुक जारी किया गया था।
गरीब उपभोक्ताओं के लिए कई व्यवस्थाएं
नई कास्ट डाटा बुक में बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए कई व्यवस्थाएं दी गई हैं। इन उपभोक्ताओं (100 मीटर तक की दूरी के लिए) को आपूर्ति वहन शुल्क का भुगतान आंशिक रूप से 500 के अग्रिम भुगतान के माध्यम से करना होगा। शेष राशि को कनेक्शन की तिथि से 12 महीनों तक बिजली के बिल में 45 की समान मासिक किस्तों के माध्यम से करने का विकल्प दिया गया है। इसी तरह प्रोसेसिंग शुल्क और सुरक्षा जमा राशि में अब शून्य कर दी गई है। सिंगल फेज कनेक्शन के नए आवेदकों को मीटर लागत 2800 का भुगतान दो भागों में करने का विकल्प दिया गया है। आवेदन के समय 1000 रुपया जमा करने के बाद कनेक्शन मिल जाएगा। शेष राशि 24 समान मासिक किस्तों में 84 रुपये प्रति माह की दर से जमा करना होगा। ब्याज लागत से बचने के लिए पूरे भुगतान की व्यवस्था भी रहेगी।
