औरैया , संवाददाता : यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। यातायात विभाग द्वारा विशेष अभियान में बुधवार को भगत सिंह चौराहे पर एक बाइक पर सवार पांच लोगों को पकड़ा गया।
नियमों के उल्लंघन पर उनके खिलाफ 14 हजार रुपये का चालान किया गया। वहीं, किशनी रोड पर बाइक पर चार सवारियां बैठाकर और बिना हेलमेट लगाए युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात हजार रुपये का चालान काटा गया।
यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर यदि कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
