TMC Leader Cash Viral Video Controversy: टेबल पर नोटों के बंडलों का ढेर, TMC नेता का वीडियो वायरल!
कोलकाता , संवाददाता : TMC Leader Cash Viral Video Controversy: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में टेबल पर बड़ी मात्रा में नकदी रखी दिखाई दे रही है और उसके पीछे तृणमूल कांग्रेस नेता मोहम्मद गियासुद्दीन मंडल बैठे नजर आते हैं। उनके साथ स्थानीय कारोबारी रकीबुल इस्लाम भी दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हालांकि, टीएमसी नेता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह वीडियो साल 2022 का है और उनका इस लेनदेन से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई होगी। वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो को लेकर टीएमसी पर हमला बोला है।
