नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश टीम भारत आएगी या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। हालांकि, बांग्लादेश ने आईसीसी को लेटर लिखकर वेन्यू बदलने के मांग की थी। खबर आ रही है कि आईसीसी इतने कम समय में वेन्यू नहीं बदला सकता। ऐसे में बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप मैच भारत में ही खेलने पड़ सकते हैं।
इस बीच बांग्लादेश के युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सवाल उठाया है कि क्या आईसीसी भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 मैचों में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी से संबंधित स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह समझ रही है। बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल और उपाध्यक्ष फारूक अहमद के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए आसिफ नजरुल ने कहा कि आईसीसी से मिली प्रतिक्रिया बांग्लादेश द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं की गंभीरता को प्रतिबिंबित करने में विफल रही है।
केकेआर ने किया रिलीज
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद बीसीसीआई के अनुरोध पर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम से रिलीज कर दिया था। इसके तुरंत बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से औपचारिक रूप से बांग्लादेश के टी20 विश्व कप मैचों को भारत से हटाकर सह-मेजबान श्रीलंका में आयोजित करने का अनुरोध किया।
आईसीसी कंडीशन नहीं समझ रहा
आसिफ नजरुल ने कहा, “आज आईसीसी से मिले पत्र को पढ़ने के बाद हमें लगा कि उन्होंने भारत में बांग्लादेशी क्रिकेटरों के लिए पैदा हुई गंभीर सुरक्षा स्थिति को पूरी तरह से नहीं समझा है। मेरे लिए यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं है। यह राष्ट्रीय अपमान का मुद्दा भी लगता है। फिर भी हम इसे मुख्य रूप से सुरक्षा के मुद्दे के रूप में ही देख रहे हैं।”
गरिमा दांव पर नहीं लगा सके
उन्होंने कहा, “हम क्रिकेट के दीवाने देश हैं और हम निश्चित रूप से खेलना चाहते हैं। हम राष्ट्रीय अपमान, अपने क्रिकेटरों, दर्शकों और पत्रकारों की सुरक्षा या देश की गरिमा को दांव पर लगाकर टी20 विश्व कप नहीं खेलना चाहते।” आसिफ नजरुल ने स्पष्ट किया कि मैचों को स्थानांतरित करने का अनुरोध अप्रतिबंधित है।
उन्होंने कहा, “जब हमारे क्रिकेटरों की सुरक्षा, बांग्लादेश की सुरक्षा और बांग्लादेश के सम्मान और गरिमा की बात आती है, तो कोई समझौता नहीं होगा। हम टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं और श्रीलंका एक अन्य मेजबान देश है, इसलिए हम वहां खेलना चाहते हैं। हम इस रुख पर अडिग हैं।”
खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे पा रहा
उन्होंने कहा, “जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड खुद कोलकाता टीम से कह रहा है कि वे इस खिलाड़ी को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते और उन्हें टीम से बाहर करने के लिए कह रहे हैं, तो यह अकेले ही दिखाता है कि भारत में ऐसा कोई माहौल नहीं है जहां खेलना सुरक्षित हो।”
आईसीसी द्वारा अनुरोध को अस्वीकार किए जाने की संभावना पर आसिफ नजरुल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आईसीसी को मनाना है। हमारे पास ठोस तर्क हैं और हम उन्हीं तर्कों से उन्हें मना लेंगे। बांग्लादेश की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा के सवाल पर कोई समझौता नहीं होगा।
