नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इन दिनों ठिठुरन भरी तेज ठंडी हवाओं के चलते कड़ाके की सर्दी का अहसास बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन्हीं तेज हवाओं की वजह से कोहरे में आंशिक कमी दर्ज की जा रही है।
9 और 10 जनवरी को तापमान 17 से 7–9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान सुबह और दोपहर में मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई। 9 और 10 जनवरी को तापमान 17 से 7–9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, साथ ही मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है, हालांकि इन दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।
सर्द हवाओं ने सर्दी को कर दिया और तीखा
एनसीआर में तेज ठंडी हवाओं ने जहां सर्दी को और तीखा कर दिया है, वहीं कोहरे से कुछ हद तक राहत दिलाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक हवाओं की यही गति बनी रही तो एक्यूआई में और सुधार देखने को मिल सकता है।
