छिंदवाड़ा, संवाददाता : औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गुलशन कंपनी में शनिवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां मशीन के बेल्ट की चपेट में आने से एक 52 वर्षीय अनुभवी कामगार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से कंपनी परिसर में भारी तनाव है और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। मृतक का नामधनराज गुजवार (उम्र 52 वर्ष) निवासी ग्राम कबर पिपला है।
काम के दौरान धनराज अचानक मशीन के चलते बेल्ट की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, मृतक एक ठेकेदार के अंतर्गत कंपनी में कार्य कर रहा था।
हादसे की खबर फैलते ही ग्राम कबर पिपला के ग्रामीण और मृतक के परिजन बड़ी संख्या में कंपनी गेट पर जमा हो गए। ग्रामीणों की भीड़ और उनके गुस्से को देख कंपनी के मैनेजर और अन्य जिम्मेदार अधिकारी सांत्वना देने या स्थिति संभालने के बजाय मौके से भाग खड़े हुए। कंपनी के भीतर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के न होने से मजदूरों और ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया है।
