नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक मसूद अज़हर एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। पिछले साल भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जैश-ए-मोहम्मद को काफी नुकसान पहुंचा था। 100 से ज़्यादा आतंकी भारत के हमलों में मारे गए थे और 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे।
भारत का दिया जख्म अभी तक भरा नहीं
अज़हर के परिवार के कई सदस्य भी इस दौरान मारे गए थे। भारत का दिया जख्म अभी तक भरा नहीं है और अज़हर अभी भी नुकसान की भरपाई में लगा हुआ है। पाकिस्तानी सेना की मदद से फंड जुटाया जा रहा है और नए आतंकियों की भर्ती की जा रही है। इसी बीच अब अज़हर की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें उसे भारत के खिलाफ साजिश का संदेश देते सुना जा सकता है।
सोशल मीडिया पर अज़हर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है, “इस जमावड़े में अल्लाह के वो बंदे हैं जो रात के 3 बजे उठकर सिर्फ़ अल्लाह से शहादत मांगते हैं। वो लोन नहीं मांगते, बीवी नहीं मांगते, घर नहीं मांगते, दुकान नहीं मांगते, बच्चे नहीं मांगते कि वो आज्ञाकारी बनें।”
“वो यूरोप का वीज़ा नहीं मांगते, अमेरिका का वीज़ा नहीं मांगते। वो अल्लाह से कार नहीं मांगते, नई तरह की मोटरसाइकिल नहीं मांगते, आईफ़ोन नहीं मांगते। वो अल्लाह से कहते हैं कि ‘हमें शहादत दे. हमें हमारे अमीर के दिलों में जगह दे। मुझे पहले नंबर पर रख, मुझे आगे रख।’ वो हर तरह की गुज़ारिश करते हैं।”
