पटना, संवाददाता : Patna News: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोतिहारी में कहा कि 31 मार्च तक बिहार नक्सल मुक्त होगा। उन्होंने विकास कार्यों, धार्मिक स्थलों के निर्माण, उद्योग और रोजगार पर सरकार के फोकस तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा एलान किया है कि 31 मार्च तक बिहार पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाएगा। मोतिहारी के बंजरिया में पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री श्रद्धेय सीताराम बाबू की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अब एक भी नक्सली नहीं बचेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बचे हुए नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का विकल्प होगा, जबकि कानून का सम्मान नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीताराम बाबू के योगदान का किया स्मरण
उपमुख्यमंत्री ने श्रद्धेय सीताराम बाबू को याद करते हुए कहा कि वे लंबे समय तक क्षेत्र के विकास और नक्सल समस्या को लेकर चिंतित रहे। उस दौर में नक्सलवाद बड़ी चुनौती था, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और नक्सलियों की संख्या गिनती में रह गई है। उन्होंने कहा कि सीताराम बाबू के विकास कार्यों ने क्षेत्र को नई दिशा दी।
सड़क कनेक्टिविटी से क्षेत्र को मिली नई पहचान
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन और सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ बिहार में व्यापक सड़क नेटवर्क विकसित हुआ है। उन्होंने बताया कि राम जानकी पथ का निर्माण किया जा रहा है और यह एक सुखद संयोग है कि यह मार्ग श्रद्धेय सीताराम बाबू के गांव से होकर गुजर रहा है, जिससे क्षेत्र को नई पहचान मिल रही है।
धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का विकास
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद वाल्मीकि नगर, जिसे लव-कुश की जन्मस्थली माना जाता है, वहां 100 करोड़ रुपये की लागत से स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मां जानकी मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उद्योग और रोजगार पर सरकार का फोकस
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बिजली के क्षेत्र में बड़े बदलावों के बाद अब सरकार बिहार को उद्योग हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा देकर युवाओं को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने युवाओं से आगे आने और निवेश करने का आह्वान करते हुए सरकारी सहयोग का भरोसा दिया।
कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पहले उन्हें अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर जेल भेजा जा रहा है और बिहार में अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है।
