नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : ICC Rankings Virat Kohli number one : भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बैटर रैंकिंग में नंबर-1 की पॉजिशन हासिल कर ली हैं।
उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़कर नंबर-1 का टैग अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 93 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में इसका फायदा मिला है। वह वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जहां उन्होंने पिछले पांच मैचों में रन बनाए हैं।
4 साल बाद Virat Kohli बने नंबर-1
1404 दिनों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दुनिया के महानतम वनडे बल्लेबाजों में शुमार कोहली (Virat Kohli ICC Rankings Update) ने 2021 की शुरुआत में अपनी बादशाहत खो दी थी, जब पाकिस्तान के बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था।
अब 4 साल बाद कोहली ने आखिरकार नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में अपनी वापसी की। नंबर-1 की इस दौड़ में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, लेकिन कोहली ने 785 अंकों के साथ मिचेल को मामूली अंतर से पछाड़ते हुए सिंहासन पर कब्जा जमाया।
ICC ODI Batters Rankings के टॉप पर किंग कोहली
आईसीसी वनडे रैंकिंग (बैटर्स) में विराट कोहली नंबर-1 बैटर बन गए हैं। कोहली को एक स्थान का फायदा मिला है और वह अब आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली की रेटिंग अब बढ़कर 785 की हो गई है।
इससे पहले वह दूसरे पायदान पर थे। वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं। उनकी रेटिंग 784 है। यानी कि कोहली और मिचेल की रेटिंग में केवल एक अंक का अंतर है, जबकि रोहित शर्मा दो स्थानों के नुकसान के साथ नंबर 3 पर खिसक गए हैं। उनकी रेटिंग 775 है।
