नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : पीएम मोदी ने प्रसिद्ध उद्योगपति एमएल मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मित्तल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी अनेक मुलाकातों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर उद्योगपति एमएल मित्तल के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा कि मोहन लाल मित्तल ने उद्योग जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। साथ ही, वे भारतीय संस्कृति के प्रति भी अत्यंत भावुक थे।
पीएम मोदी ने लिखा कि उन्होंने समाज के विकास के प्रति अपने प्रेम को दर्शाते हुए विभिन्न परोपकारी कार्यों में अपना योगदान दिया। उनके निधन से गहरा दुख है। हमारी अनेक मुलाकातों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
पीएम मोदी और उद्योगपति मित्तल के बीच व्यक्तिगत और घनिष्ठ संबंध रहे हैं। एमएल मित्तल ने एक बार पीएम मोदी से मुलाकात को याद करते हुए बताया था कि करीब पच्चीस साल पहले, भाजपा के राष्ट्रीय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी एक विदेश यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो गए थे। उस दौरान वह मेरे घर में ठहरे थे।मित्तल ने बताया था कि उस समय उनकी सरल जीवनशैली और स्पष्ट सोच ने उन्हें गहरा प्रभावित किया।
