काबुल, एजेंसी : अफगानिस्तान के ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बढ़ती यातायात दुर्घटनाओं का सिलसिलेवार ढंग से उल्लेख किया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 5दिनों में दो सौ से अधिक लोग मारे गए और घायल हो गए हैं।
डिपार्टमेंट के वित्तीय एवं प्रशासनिक निदेशक के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में देशभर में बिना दस्तावेज वाली लगभग तीन लाख कारों का पंजीकरण किया गया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट में नीति प्रमुख अब्दुल वोदोद खिरखाह ने बताया कि देशभर में लगभग 66 लोगों की मौत हो गई और 132 अन्य घायल हुए हैं।
नियमों का करते है उल्लंघन
समाचार एजेंसी एनएआई ने काबुल से प्रसारित होने वाले अफगानी चैनल टोलो न्यूज के हवाले से यह जानकारी साझा किया । कुंदुज के क्षेत्रीय अस्पताल अधीक्षक मोहम्मद नईम मंगल ने कहा कि घायलों में ज्यादातर शहरों से रहने वाले लोग होते हैं और इसका कारण ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है।
वहीं, काबुल के निवासियों ने बताया कि देश में ट्रैफिक से जुड़ी घटनाओं में वृद्धि का मुख्य कारण बिना दस्तावेज वाली कारों की संख्या में वृद्धि है। रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल निवासी फोलाड ने बताया कि इन घटनाओं का कारण बिना दस्तावेज वाली कारें हैं। जिनका इस्तेमाल अफगानिस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान में किया जाता है।
बिना प्रपत्र वाली कारों का हुआ पंजीकरण
एक अन्य निवासी एस्मातुल्लाह ने कहा कि लोगों को ड्राइविंग करनी नहीं है। इसी वजह से घटनाओं में बढ़ोतरी हुई। इस बीच ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने देशभर में पिछले तीन माह में बिना प्रपत्र वाली लगभग तीन लाखों कारों के पंजीकरण का एलान किया गया ।