गोरखपुर,डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : पीएम मोदी के स्वागत को गोरक्षनगरी सजकर तैयार है। पीएम जिस रास्ते से गीताप्रेस व वहां से रेलवे स्टेशन जाएंगे इन रास्तों को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व गीताप्रेस परिसर में बने मंच को तीरंगे के रंग से रंगा गया है। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। शहर के कई मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित व परिवर्तित किया गया है।
पीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी के स्वागत को गोरक्षनगरी सजकर तैयार है। पीएम जिस रास्ते से गीताप्रेस व वहां से रेलवे स्टेशन जाएंगे इन रास्तों को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व गीताप्रेस परिसर में बने मंच को तिरंगे के रंग से रंगा गया है। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। शहर के कई मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित व परिवर्तित किया गया है।
प्रधानमंत्री गीताप्रेस में 2.30 बजे दिन में पहुंचेंगे और 3.15 बजे तक रहेंगे। पीएम मोदी का सबसे पहले ट्रस्टी उनका स्वागत करेंगे। लीला चित्र मंदिर का दर्शन करने जाते समय कर्मचारी उनका अभिवादन करेंगे। चित्र मंदिर का दर्शन करने के बाद फोटो सेशन होगा और प्रधानमंत्री ट्रस्टियों के साथ बैठक करेंगे।
मंच पर सोफा की जगह गद्दीदार कुर्सियां लगाई जाएंगी और चार एसी लगा दिए गए हैं। मंच के सामने सामान्य कुर्सियां लगा दी गई हैं। फुलवारी के अंदर विशिष्ट जनों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उसके बाहर लगी कुर्सियों आम जन बैठेंगे। गर्मी को देखते हुए पंखे व कूलर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पूरे दिन कई बार लीला चित्र मंदिर व कार्यक्रम स्थल की सुरक्षाकर्मियों ने जांच की।
रेलवे जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के साथ गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। 693 करोड़ रुपये से गोरखपुर जंक्शन का नवनिर्माण होना है। कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पीएम मोदी करेंगे वंदे भारत का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अपराह्न 03:40 बजे आठ कोच वाली पूर्वोत्तर रेलवे की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 02549 नंबर की उद्घाटन विशेष वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी स्टेशन पर रुकते हुए रात 08:30 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। रास्ते में चिह्नित सभी रेलवे स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत होगा।