लखनऊ,शिव सिंह : बुद्धेश्वर महदेव मन्दिर के निकट एक निजी लॉन में स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हेतु एक अहम बैठक बुलायी गयी, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि अवनीश सिंह, एम एल सी स्नातक लखनऊ खण्ड व राम चंद्र प्रधान विधान परिषद सदस्य द्वारा किया गया।
पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रदीप सहित भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेबी सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। एसोसिएशन आवास विकास परिषद द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण के नोटिस और विद्यालयों को व्यवसायिक प्रोपर्टी घोषित किये जाने पर वार्ता कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया, वही संस्था के उपाध्यक्ष रामशंकर राजपूत ने भी प्रबन्धकों को एकजुटाता का मंत्र दिया।
एसोसिएशन के महामन्त्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि अधिकारियों द्वारा आये दिन मान्यता निरस्त की धमकी देने की मानसिकता को नही चलने दिया जाएगा। कृष्णा पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रबंधक एल एम यादव ने भी कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों व प्रबन्धकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और संस्था की ताकत व एकजुटता का परिचय देते हुए प्रबन्धकों की समस्याओं को बताया।
कार्यक्रम के अंत मे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी ने मीडिया के आये हुए सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया और कहा मीडिया ही सशक्त माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपनी समस्याओं और बातों को जन जन तक पहुंचा सकते है। बैठक में राजेश यादव प्रमिल चौधरी,रीतेश श्रीवास्तव,एम एल,त्रिपाठी,सुरेश शुक्ला डा o अजिज खान,अंकित उपाध्याय, राहुल सक्सेना,प्रीति बाजपेयी ,नीता साही, शशांक सिंह,आमोद सिंह, मनीष आंनद ,मनोज त्रिपाठी ,विनय द्विवेदी, सहित कई प्रबन्धक व प्रतिष्ठित संम्भ्रांत जन उपस्थित रहे।