नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की कमी दुनिया में नहीं है। धोनी के फैन सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि कई बड़े-बड़े दिग्गज भी है। माही अपने शांत स्वभाव और चतुर दिमाग से शानदार फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कई युवा खिलाड़ी अपना आइडल भी मानते हैं। हर युवा खिलाड़ी को उनसे सीख लेते हुए देखा जाता है।
फिर बात चाहें आईपीएल की हो या फिर नेशनल टीम की हर कोई धोनी से मिलना चाहता है। इस कड़ी में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है जो बचपन से ही एमएस धोनी से मिलना चाहते थे। टीवी पर धोनी को देखने वाले जायसवाल को ये नहीं मालूम था कि उनका सपना इस जन्म में ही पूरा हो जाएगा। हाल ही में जायसवाल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में धोनी से हुई अपनी पहली मुलाकात का अनुभव साझा है। उनके साथ ही ऋतूराज गायकवाड़ ने भी अपना एक्सपीरियंस साझा किया है।
पहली बार धोनी से मिले यशस्वी और रुतुराज
दरअसल, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है। दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में डेब्यू से पहले बीसीसीआई के पॉडकास्ट में डेब्यू कर लिया है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें यशस्वी जायस्वाल और रुतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी से जब मिले अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रहे है।
इस दौरान यशस्वी कहते हैं कि जब उन्होंने धोनी से पहली बार मुलाकात की तो उनके पास कहने के लिए कुछ शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा कि वह बचप से उन्हें टीवी पर देखते आ रहे हैं और जब वह उनसे मिले तो उनके पास शब्द नहीं रहा कुछ बोलने के लिए और इस वक्त भी उनके पास शब्द नहीं है।
इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ ने धोनी क साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर कहा कि वह किस्मत वाले हैं कि उन्हें धोनी के साथ समय बिताने का मौका मिला और वह इससे काफी खुश है कि वह साल में दो या तीन महीने में धोनी के साथ टाइम स्पेंड करते हैं। जब रुतुराज परेशान होते है तो धोनी उनका हौसला बढ़ाते रहते है । इस तरह से गायकवाड़ ने कहा कि उनके करियर में धोनी का बड़ा रोल रहा है।