Rome, NAI ।। एक ओर भारत में लगातार वर्षा ने तेज गर्मी से राहत के साथ ही बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, वहीं दूसरी ओर अमेरिका और यूरोप में गर्मी से लोग बेहाल हैं। अमेरिका में करीब 11 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। अनुमान है कि आने वाले समय में गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ देगी।
Southern Europe में गर्मी का प्रकोप जारी है। इटली के 16 शहरों में आज रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह अलर्ट रोम, फ्लोरेंस और बोलोग्ना सहित प्रमुख पर्यटक स्थलों पर लागू होगा और इसका स्वस्थ लोगों पर भी असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि कैलिफोर्निया, नेवादा, एरिजोना, टेक्सास, फ्लोरिडा आदि में रविवार को 45 डिग्री तक तापमान जाने के आसार हैं। आने वाले हफ्ते में एरिजोना और नेवादा के कुछ इलाकों में तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। फीनिक्स और लास वेगास में अबतक दर्ज सभी रिकार्ड टूटने के आसार जाहिर किए गए हैं।
अमेरिका के कुछ क्षेत्रो में 54 डिग्री से अधिक तापमान होने की आशंका
यूरोप में भी गर्मी का कहर जारी है। European Space Agency ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले समय में इटली, फ्रांस, जर्मनी और पोलेंड में अगले हफ्ते और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इटली ने 16 शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है। ग्रीस में शुक्रवार को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ग्रीस के अधिकारियों ने जंगलों में आग लगने की भी आशंका जताई है। इस बीच, ब्रिटेन में तेज बारिश और हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। अगले हफ्ते अमेरिका के कुछ इलाकों में 54 डिग्री से अधिक तापमान होने की आशंका है।