नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : करण जौहर की डायरेक्टोरियल कमबैक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का शुरू से जबरदस्त क्रेज बना रहा। करण ने पूरे सात साल बाद इस फिल्म से डायरेक्शन की फील्ड में वापसी की है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के दमदार अभिनय से बनी फिल्म को पहले दिन दर्शको का अच्छा रिस्पॉन्स देखने मिला है।
पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को करण जौहर ने काफी शिद्दत से बनाया है। फिल्म ने डबल डिजिट्स में कमाई कर ओपनिंग की है और इससे भी ज्यादा अच्छे रिस्पॉन्स के लिए इस मूवी के पास 14 दिनों का समय है, लेकिन 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज की जा रही हैं।
फिल्म को क्रिटिक्स और सेलेब रिव्यू अच्छे मिले हैं। शुरुआती अनुमान के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म ने 11.50 करोड़ की ओपनिंग ली है। आलिया और रणवीर के अभिनय को जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। उनके अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र देओल ने भी अहम रोल निभाया है।
जानें क्या है फिल्म की कहानी
यह कहानी दिल्ली के बैकड्रॉप पर पूरी की गई है। दिल्ली के रहने वाले रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) की पसंद नापसंद एक दूसरे के उलट है। उन लोगो का आपस में कुछ भी मैच नहीं होता, जबकि रॉकी अमीर घर से समबन्ध रखता है और रानी मिडिल क्लास घर से समबन्ध रखती है।
रंधावा फैमिली का मिठाई का बिजनेस है, जिसे दादी धनलक्ष्मी (जया बच्चन) चलाती हैं। रानी पढ़े लिखे परिवार से आती है। दोनों की फैमिली एक दूसरे को पसंद नहीं करती। ये बात इनके प्यार के बीच अड़चन बनती है। ऐसे में रॉकी और रानी अपने-अपने परिवार को कैसे मिलाते हैं, फिल्म में इसे