नई दिल्ली,ब्यूरो : जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार से प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी।
पिछले 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 पर सुनवाई की रूपरेखा तय करते हुए दो अगस्त से रोजाना सुनवाई करने की बात कही थी। जबकि , कोर्ट ने स्पष्स्ट किया था कि इस प्रकरण की सुनवाई नियमित सुनवाइयों के निश्चित दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सुनवाई होगी।
बता दें कि सोमवार और शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट में मिसलेनियस डे कहे जाते हैं, जिन दिनों नए मामलों की सुनवाई होती है। पांच सदस्यीय संविधान पीठ में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं।
इस संविधान पीठ की एक खासियत है, इसकी अध्यक्षता वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कर रहे हैं और पीठ के दूसरे जज उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों के वरिष्ठता क्रम को देखा जाए तो पीठ में सम्मिलित तीन अन्य न्यायाधीश भी भविष्य में उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश बनेंगे।