न्यूयॉर्क, एजेंसी : भारतीय अमेरिकी तनिष्का धारीवाल ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में लोगों की मदद के लिए 10 हजार डॉलर की धनराशि जुटाई है। यह पैसे पीएम केयर्स फंड में जमा की जाएगी।
तनिष्का ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जयसवाल को सारी धनराशि प्रदान की। बता दें, तनिष्का ने इस धनराशि को जुटाने के लिए GoFundMe पेज बनाया और स्कूलों, जिलों, दोस्तों और परिवार के द्वारा इतनी बड़ी रकम जुटा पाई। तनिष्का ने उम्मीद जताई है कि इस धनराशि से उन लोगों की मदद की जा सकेगी जो ओडिशा ट्रेन हादसे से प्रभावित हुए है।
डोनेशन समारोह में उपस्थित हुए RANA के सदस्य
डोनेशन समारोह में RANA के मेंबर हरिदास कोटेवाला, जयपुर फुट यूएसए के सलाहकार अशोक संचेती, राणा के संयुक्त सचिव रवि जारगढ़ और राणा के वरिष्ठ सदस्य चंद्र सुखवाल शामिल हुए। तनिष्का अपने माता-पिता नितिनधारीवाल और सपना धारीवाल भी उपस्थित थे।
राना के अध्यक्ष और जयपुर फुट यूएसए के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने तनिष्का जैसे युवा भारतीय-अमेरिकियों द्वारा किए गए मदद की सराहना की। प्रेम भंडारी ने इस अवसर पर कहा, ‘तनिष्का द्वारा की गई मदद केवल राशि के बार में बल्कि भावना के बारे में है। यह उन मजबूत संबंधों को भी उजागर करता है जो अमेरिका में जन्मे इंडियन युवाओं और उनकी मातृभूमि का जज्बा अभी भी जीवित हैं।