कानपुर,संवाददाता : कानपुर के बेकनगंज में सड़क पर बाइक खड़ी करने की बात पर इंस्पेक्टर ने हाफिज को तमाचा मार दिया। इससे नाराज लोगों ने दुकानें बंद कर दीं और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने धर्म प्रधानों के साथ मिलकर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रात को पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर अजय सिंह को बेकनगंज थाने से हटाकर कैंट थाने भेज दिया। वहीं कैंट की अर्चना सिंह को बेकनगंज भेजा गया है। दरअसल, बेकनगंज बाजार में बुधवार दोपहर बेतरतीब खड़े वाहनों का पुलिस चालान काट रही थी। इस दौरान पुलिस ने हाफिज सिराज की गाड़ी का भी चालान काट दिया।
आरोप है कि बेकनगंज इंस्पेक्टर ने हाफिज की गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया। इस दौरान हाफिज बच्चों को पढ़ा रहे थे। जानकारी पर बाहर आए और बाइक उठाने लगे। आरोप है कि बेकनगंज इंस्पेक्टर अजय कुमार ने उनसे अभद्रता की। विरोध किया, तो उन्हें पीटने के बाद जीप में बैठाकर थाने भेज दिया।
कई सर्किल के थानों का फोर्स पहुंचा।
पुलिस की अभद्रता से नाराज लोगों ने दुकानें बंद कर दीं और इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी और पुलिस के विरोध में नारे लगने लगे। आनन-फानन में कई सर्किल के थानों का फोर्स पहुंचा। मौके पर पहुंचे डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने लोगों को शांत कराया।