कानपुर देहात,संवाददाता : जिले के रूरा थाना क्षेत्र के अहिरन गढ़ेवा गांव में एक युवक ने बाग में आम के पेड़ से लटक कर जान दे दी। देर रात युवक शराब के नशे में घर से ट्यूबवेल पर गया था। बड़े भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अहिरन गढ़ेवा निवासी स्वर्गीय रामपाल के तीन लड़कों में मृतक तीसरे नंबर पर था। इनमें से बीच वाले भाई बबलू यादव की काफी समय पहले मौत हो गई थी। घर में बड़ा भाई सुनील कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। इनके साथ ही, उमेंद्र कुमार यादव (28) रहता था।
उमेंद्र शराब पीने का आदी था, जिसके चलते परिवारिक कलह होती रहती थी। भाई सुनील कुमार ने बताया कि छोटा भाई उमेंद्र कुमार घर से नौ बजे ट्यूबवेल पर जाने की बात कहकर निकला था और उस समय भी वह शराब के नशे में था। सुबह जब वह जानवरों को चारा लेने खेत पर गया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
तब अजीत कुमार यादव के बाग में भाई का शव आम के पेड़ से अंगौछे से लटका हुआ मिला। मामले की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि भाई सुनील कुमार की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।