बांदा,संवाददाता : बांदा जिले में पड़ोसी ने छात्र से शराब लाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया। इससे गुस्साए दबंग ने चाकू मारकर छात्र की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल किया। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव निवासी अनुसूचित जाति का प्रेमचंद्र कोरी (22) शहर के पंडित जेएन महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। वह शहर के बाबूलाल चौराहे पर स्थित माही मोबाइल सेंटर में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य भी करता था।
वह रविवार को दुकान से कार्य करके रात में अपने गांव गया। रात करीब 11 बजे घर के दरवाजे के सामने बैठा था। तभी पड़ोसी दबंग राजू आरख वहां आया और प्रेमचंद्र से शराब लाने के लिए कहा। प्रेमचंद्र ने शराब लाने से मना कर दिया। इस पर राजू उससे अभद्रता करने लगा।
बहस के बीच चाकू से कर दिया हमला
दोनों में विवाद बढ़ गया। इतने में राजू की पत्नी विमला और अन्य परिजन भी आ गए। उधर, प्रेमचंद्र के परिजन भी आ गए। बहस के बीच राजू ने प्रेमचंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। देखते ही देखते प्रेमचंद्र के गले, सीने, हाथ और पेट में वारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी राजू भाग निकला। इससे सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंचे थे वरिष्ठ अधिकारी
परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया । जानकारी मिलने पर एसपी अंकुर अग्रवाल, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी, देहात कोतवाली प्रभारी जयचंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की। पुलिस ने हत्यारोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। कत्ल में चाकू भी बरामद कर लिया है।
एसपी,अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जौरही गांव में शराब मंगाने के विवाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या की गई है। पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है । घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
