पेरिस,रायटर : फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने रविवार को कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्राओं के अबाया पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। देश में पहले से ही स्कूलों में हेडस्कार्फ पहने पर प्रतिबंध है और साल 2010 में फ्रांस ने सार्वजनिक रूप से पूरे चेहरे पर नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आपको ज्ञात होगा कि अबाया मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला ढीला -ढाला एक वस्त्र है।
अबाया को फ्रांस के स्कूलों में पहनने पर लगेगी रोक
शिक्षा मंत्री गेब्रियल ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा अबाया को स्कूल में पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा मैंने निर्णय लिया है कि अबाया को स्कूलों में पहनने पर पर लगेगी रोक । जब आप क्लास में जाते हैं, तो आपको केवल विद्यार्थियों को देखकर उनके धर्म की पहचान करने में सक्षम नहीं होना चाहिए।