भदोही,संवाददाता : यूपी के भदोही में आगामी अक्तूबर में होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो में स्टॉलों की बुकिंग बंद हो चुकी है। बुकिंग बंद होने तक स्टॉल लगाने वाले निर्यातकों की संख्या 244 पहुंच गई है। अगर एक्सपो में विभिन्न देशों के आयातकों की संख्या की बात करें तो यह 403 पहुंच गई है। यह पिछले कुछ एक्सपो से मिलान करने पर अब तक का सबसे बड़ा है। आयोजन कर्ताओ का कहना है कि अभी एक्सपो में एक महीने से अधिक समय बचा है , लेकिन आने वाले आयातकों की संख्या 500 से ऊपर चली जाएगी।
आगामी 7अक्तूबर को जिले में दूसरा कार्पेट एक्स्पो होने वाला है। इसको लेकर कालीन निर्यातक संर्वधन परिषद की ओर से तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। कार्पेट एक्स्पो को लेकर कालीन निर्यातकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भदोही में जब पहली बार एक्सपो की घोषणा की गई थी तो बहुत से लोगों का कहना था कि यहां खरीदार नहीं मिलेंगे।
पहले एक्सपो में 228 निर्यातकों ने लगाए थे स्टॉल
एक्सपो की सफलता को लेकर बहुत लोग वेट एंड वाच की मुद्रा में देखे गए थे। नतीजा यह हुआ था कि पहले एक्सपो में कुल 228 कालीन निर्यातकों ने स्टॉल लगाए थे। आयातकों की बात करें तो 375 आयातकों ने भागीदारी की थी, लेकिन 4 दिन के एक्सपो के समाप्त होने तक हर व्यक्ति की जुबां पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) की व्यवस्था सिर चढ़ कर बोलने लगी थी। तभी से कयास लगाए जाने लगा था कि अगला एक्सपो जब भदोही मे होगा तो स्टॉल लगाने के लिए मारामारी होगी।
वाराणसी के दो होटलों में ठहरेंगे आयातक
भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट में आगामी 7अक्तूबर से होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो की तैयारियों में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) पदाधिकारी लग गए हैं। विदेशी खरीदारों को ठहरने के लिए परिषद ने वाराणसी के दो होटलों में कमरे बुक कर लिए हैं। एक्सपो के 4 दिन तक उन्हें वाराणसी से भदोही लाने और ले जाने के लिए भी 50 लग्जरी कारे बुक कर ली गई हैं।
जब भदोही में एक्सपो मार्ट का निर्माण किया गया था तभी से जिला प्रशासन के लोग भदोही में एक पंच सितारा होटल का ख्वाब देख रहे हैं। इसके लिए भदोही प्रशासन ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) को जिम्मेदारी भी दी, लेकिन तीन प्रयास के बाद भी कोई डेवलपर होटल में निवेश करने के लिए आगे नहीं आया। मगर इस बार भी एक्सपो में आने वाले आयातकों के ठहरने की व्यवस्था वाराणसी में ही की जाएगी ।