नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने एशिया कप 2023 फाइनल में सबसे बड़ी जीत दर्ज किया । इस जीत का श्रेय पूर्ण रूप से हैदराबाद के रहने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जाता है।
सिराज ने लिए 4 विकेट
बुमराह ने भारत के लिए पहला विकेट लिया, लेकिन उनके बाद सिराज ने श्रीलंका की पूरी पारी को ताश के पत्तों की तरह ढा दिया। सिराज ने श्रीलंका की पारी के तीसरे ओवर में चार विकेट लिए। फिर 5वें और 11 वें ओवर में दो विकेट लेकर इतिहास चर दिया।
ट्रेंड में सिराज
इसके बाद से एक्स पर सिराज ट्रेंड करने लगे। सिराज का निक नेम मियां सिराज भी ट्विटर पर छा गया। यहां की 4 विकेट भी ट्रैंड कर रहा थे। ऐसे में क्रिकेट वर्ल्ड ने सिराज की जमकर प्रंससंशा किया ।
इरफान ने दी बधाई
भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने सिराज के लिए पोस्ट में लिखा कि एलेक्सा, आज मौसम कैसा है? एलेक्सा ने जवाब में कहा कि माफ करना आज तो उम्मीद के मुताबिक सिराज का जादुई स्पैल है।
सुरेश रैना ने की सिराज की तारीफ
सुरेश रैना ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा कि मोहम्मद सिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से एशिया कप फाइनल को और रोमांचक बनाया है, अहम पांच विकेट चटकाए, अच्छे जा रहे हो भाई।
सहवाग ने भी की प्रसंशा
सहवाग ने पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया। मैच में 21 ओवर में पूरा मैच निपट गया और हर तरफ धुंआ है। मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और हम विश्व कप से पहले सही समय पर टॉप पर पहुंचे। एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई।