श्रीनगर,संवाददाता : जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस विंग कश्मीर (सीआइके) ने सोमवार को गडोल अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद डीएसपी हुमायूं और दूसरे शहीदो के प्रति इंस्टाग्राम समेत इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक और निंदाजनक टिप्पणियां करने वाले एक इंस्टाग्राम यूजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आतंकियों का करता है महिमामंडन
सीआइके के एक अधिकारी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने अपने बलिदानी डीएसपी हुमायूं बट के खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किए थे। उक्त व्यक्ति को चिह्नित करते हुए जब इंटरनेट मीडिया पर उसके अन्य एकाउंट व हैंडल की जांच की गई तो पता चला कि वह अक्सर सुरक्षाबलों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करता है, वह आतंकियों का महिमामंडन करता है और सुरक्षाबलों के खिलाफ लोगों को उकसाता है।
चोटा बाजार श्रीनगर का रहने वाला है आरोपी
उसकी पहचान इरफान मलिक के रूप में हुई है। वह श्रीनगर में जस्टडायल नामक कंपनी में आप्रेटर है और चोटा बाजार श्रीनगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन सीआइडी सीआइके श्रीनगर में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।