मेरठ,संवाददाता : एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने बृहस्पतिवार को सदर तहसील में लेखपाल संघ तहसील मेरठ के अध्यक्ष संदीप यादव को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। संदीप यादव खेत की पैमाइश करने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।
खेत की पैमाइश के लिए लेखपाल मांग रहा था रिश्वत
वहीं, आरोपी को एंटी करप्शन टीम ने सदर बाजार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शुक्रवार को लेखपाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भावनपुर निवासी रिंकू अधाना ने बताया कि उनके खेत की पैमाइश होनी थी। एसडीएम ने तीन महीने पहले पैमाइश के आदेश कर दिए थे। सदर तहसील में लेखपाल संदीप यादव को पैमाइश करनी थी। वह लगातार इस काम को टालता आ रहा था।
बताया गया कि आठ दिन पहले लेखपाल ने रिंकू से कहा कि 20 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो पैमाइश नहीं हो पाएगी। परेशान रिंकू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ऑफिस में की तो टीम ने जाल बिछा दिया। उन्होंने रिंकू से कहा कि संदीप से रिश्वत देने की बात कर ले। रिंकू ने लेखपाल से रिश्वत के लिए हामी भर दी।
वहीं, बृहस्पतिवार को लेखपाल संदीप ने रिंकू को तहसील में पांच हजार रुपये लेकर बुला लिया। एंटी करप्शन टीम ने रिंकू को पाउडर लगे पांच हजार रुपये दे दिए। रिंकू ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर संदीप को वही नोट दे दिए। संदीप ने रुपये रखे तो एंटी करप्शन की टीम ने उसे मौके पर पकड़कर रिश्वत के पांच हजार रुपये बरामद कर लिए। तहसील में हुई इस कार्रवाई से सारे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
टीम ने पूछताछ करने के बाद लेखपाल को सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। सदर बाजार थाना प्रभारी शशांक मिश्रा ने बताया कि लेखपाल के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की तरफ से रिश्वत लेने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, इस कार्रवाई से तहसील में शाम तक चर्चाओं का दौर गर्म रहा।