New Delhi, VISHESH SHUKLA, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह को लेकर यदि 2 से 3 महीने पहले की तस्वीर देखी जाए तो उनका नाम बिल्कुल भी नहीं था. जब वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान भी हुआ तब भी अश्विन उसका हिस्सा नहीं थे|
इसके बाद अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया और उसके बाद अब वह वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं. अश्विन ने अब टीम में चयन होने के बाद कहा कि 2-3 महीने पहले उन्होंने भी यह नहीं सोचा था. इसके अलावा अश्विन ने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी हो |
अक्षर के चोटिल हो जाने अश्विन को मिला मौका
पिछले कुछ समय में अश्विन ने सफेद गेंद इंडिया के लिए बहुत कम मैचेज खेले है, अश्विन को केवल टेस्ट मैचेज के लिए ही चुना जा रहा था लेकिन इस बार अक्षर पटेल एशिया कप में चोटिल हो गए थे और उनकी जगह ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी,
जो अच्छी स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सके तो ऐसे समय में भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास अश्विन से अच्छा और कोई विकल्प नही था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन का हुआ था टेस्ट
रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए चुना गया और अश्विन ने पहले मैच में 10 ओवर 47 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन दूसरे मैच में अश्विन में 7 ओवर 41 रन देकर 3 विकेट लिए और चयनकर्ताओं के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं दूसरी ओर अक्षर की चोट में कोई अच्छा सुधार नही हुआ और 28 सितंबर को भारत ने अश्विन को अपने वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल कर लिया।