लखनऊ,संवाददाता : सरकारी गनर हासिल करने और विरोधी को फंसाने के लिए खुद के घर पर हमला करवाने वाले फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के भाजपा पार्षद रामूदास कनौजिया पर सोमवार को पुलिस कार्रवाई से बचती रही। पार्षद के इशारे पर उनके घर पर सुतली बम फेंकने और पथराव करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से चार सुतली बम भी बरामद हुए हैं। वारदात में और आठ लोग शामिल थे। इनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।
पुलिस को रविवार को ही साक्ष्य मिल गए थे कि पार्षद ने खुद अपने घर पर हमला कराया। अपने प्रेसनोट में भी पुलिस ने इसका साफ-साफ जिक्र किया। यही नहीं यह भी बताया कि पार्षद ने हमला इसलिए करवाया ताकि अपनी जान का खतरा दिखाकर गनर हासिल कर सके। बहरहाल कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर अफसर दलील दे रहे हैं कि पार्षद के खिलाफ और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
वीडियो सामने आते ही बदल गई पुलिस की जांच की दिशा
पार्षद रामूदास ने शनिवार देर रात पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर पर सुतली बम से हमला और पथराव हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था। पर, इसके कुछ ही घंटे बाद पार्षद के दफ्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने उनकी हमले की पटकथा को पलीता लगा दिया। वीडियो में एक शख्स हाथों में सुतली बम लिए हुआ दिखाई दिया। यहीं से पुलिस की जांच दूसरी तरफ घूम गई।
गिरफ्तार होने वालों में इंस्टाग्राम वीडियो लाइव करने वाला भी
एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि हमले के मामले में फैजुल्लागंज निवासी शेखर राजपूत, प्रियांशु शुक्ला, सूरज राजपूत और पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें शेखर राजपूत वही है जिसने इंस्टाग्राम वीडियो लाइव किया था। इनके अलावा घटना में शामिल रहे और लोगों की पहचान कर ली गई है। इन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के खुलासे में वीडियो से मदद मिली। साक्ष्य के तौर पर उसको केस में शामिल किया गया है।
पार्षद ने कहा था-घर पर रहूं तो हमला करना
एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों से लंबी पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि वे सभी पार्षद के दफ्तर में बैठकर शराब पी रहे थे। इसके पहले पार्षद रामूदास ने उनसे कहा था कि रात में जब वह घर पर रहें, तब तुम लोगों को हमला करना है। इसलिए सुतली बम और ईंट-पत्थर जुटाए थे।