कांगड़ा, संवाददाता : शब्बू ने जूलॉजी विषय से एमएससी करने के वाद जेआरएफ की परीक्षा पास किया ।शब्बू वर्तमान में आईआईएम जम्मू से पीएचडी स्कॉलर है।
कांगड़ा जिले के ज्वाली उपमंडल के गांव कुठेड़ की निवासी शब्बू पुत्री विजय कुमार का चयन हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई है। शब्बू के चयनित होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। शब्बू के पिता विजय कुमार भेड़पालक तथा मा जीवना देवी गृहिणी हैं।
शब्बू के पिता ने कहा कि शुरू से ही पढ़ाई में मेहनती थी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुठेड़ से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण किया था । उच्च शिक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और बीएससी व एमएससी जूलॉजी की शिक्षा प्राप्त किया ।
जूलॉजी विषय से एमएससी करने के वाद जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण किया । वर्तमान में आईआईएम जम्मू से पीएचडी स्कॉलर है। शब्बू ने पढ़ाई में लग्न के साथ मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया ।