यरुशलम, रायटर : स्वतंत्र फलस्तीन की मांग कर रहे आतंकी संगठन हमास के इजरायल के सात शहरों पर अप्रत्याशित हमले में शनिवार को शारनेगेव शहर के मेयर समेत करीब 100 लोग मारे गए और 900 से ज्यादा घायल हुए हैं। हमास लड़ाकों ने सीमावर्ती इजरायली शहरों में घुसकर कुछ विदेशी नागरिकों समेत 50 लोगों को बंधक बना लिया है।
जवाबी हमले में 200 से ज्यादा फलस्तीनियों की मृत्यु
बड़े पैमाने पर जान-माल के नुकसान के बाद इजरायल ने युद्ध का एलान करते हुए जवाबी हमला किया है। इजरायली सेनाओं के शुरुआती हमलों में फलस्तीनी इलाके गाजा पट्टी और कुछ अन्य स्थानों में रहने वाले 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 1,610 के घायल होने की खबर है।
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान का इजरायल को समर्थन
पश्चिम एशिया की अचानक बिगड़ी स्थिति से पूरा विश्व सकते में आ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी हमास के हमले की निंदा करते हुए इजरायल का समर्थन किया है और हर तरह की सहायता देने का प्रस्ताव किया है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान और कई अन्य देशों ने इजरायल का समर्थन किया है जबकि संयुक्त राष्ट्र ने संयम बरतने की अपील की है।