नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : बंदला पैराग्लाइडिंग साइट पर गुरुवार पर को पांचवें बैच का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। पांचवें बैच में नेपाल से एसआईवी (एडवांस) कोर्स के लिए 15 प्रशिक्षु पहुंचे हैं। इसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के लिए बंदला की साइट पैराग्लाइडरों को खूब लुभा रही है। यही कारण है कि अब अधिक संख्या में नेपाल से प्रशिक्षु यहां पहुंच रहे हैं।
इस बैच में 13 लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। बैच में प्रशिक्षक दामोदर प्राजुल भी नेपाल से ही हैं। चार दिनों तक यह प्रशिक्षु पैराग्लाइडिंग की बारीकियां सीखेंगे। सुबह 8:00 बजे से उड़ानें शुरू हुईं। पहले दिन प्रशिक्षु सामान्य चार उड़ानें भरेंगे। बंदला से उड़ान भरकर प्रशिक्षु गोबिंद सागर झील के किनारे लैंड कर रहे हैं।