अल्मोड़ा, संवाददाता : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 15 अक्तूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए नगर का बाजार सज गया है। पितृ पक्ष खत्म होने के बाद नवरात्र में बाजार के व्यापारियों को खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है।
15 अक्तूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए नगर का बाजार सज गया है। पितृ पक्ष खत्म होने के बाद नवरात्र में बाजार के व्यापारियों को खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है।
पितृ पक्ष के चलते नगर के बाजार में सन्नाटा पसरा है। श्राद्ध के दौरान लोग नई वस्तुओं की खरीदारी नहीं करते हैं इसलिए कारोबार मंदा चल रहा है। 15 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके लिए अल्मोड़ा बाजार सज गया है।
नगर के लाला बाजार, चौक बाजार, कचहरी बाजार, कारखाना बाजार, गंगोला पल्टन बाजार, धारानौला बाजार समेत कई बाजारों में नवरात्र की पूजा सामग्री से लेकर अन्य दुकानें सज गई हैं। इधर शारदीय नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। नवरात्र के बाद अगले माह दिवाली है।
प्रथम नवरात्र से शुरू होगी रामलीला
घांघली, टीट बाजार, गरुड़ में रामलीला का शुभारंभ पहले नवरात्र से होगा। रामलीला कमेटियों ने लीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किरदारों को रोजाना पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। कत्यूर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भुवन पाठक ने बताया कि टीट बाजार रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन की तैयारी पूरी कर ली है।
कलश यात्रा के साथ शुरू होगा दुर्गा महोत्सव
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति और विकास समिति ढुंगाधारा अल्मोड़ा की सयुंक्त बैठक में दुर्गा महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बताया कि पहले नवरात्र को सुबह सात बजे रामलीला मैदान ढुंगाधारा से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम को महाआरती, प्रसाद वितरण, भजन कीर्तन के साथ ही स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। बैठक में मंजू बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन चंद त्रिपाठी, ज्योति सतवाल, नीमा नगरकोटी आदि मौजूद रहे।