गाजियाबाद, संवाददाता : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने अब इस्राइल जाकर उनकी लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने वीडियो जारी करके इस्राइल सरकार से अपनी लड़ाई में शामिल करने की मांग की है। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक हजार शिष्यों के साथ जाने की बात कही थी लेकिन घोषणा के बाद इसकी संख्या एक हजार से बढ़कर दस हजार हो गई है।
उन्होंने बताया कि वह 16 अक्तूबर को इस्राइल दूतावास जाएंगे और वहां अपना यह प्रस्ताव देंगे। उन्होंने कहा कि इस्राइल और सनातनियों का शत्रु एक ही है। यहां की सरकार तो हमें इनके खिलाफ लड़ने नहीं देगी इसलिए वह इस्राइल जाकर वहां उनके साथ लड़ेंगे।
अगर इस्राइल उन्हें और उनके शिष्यों को उनकी धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं के साथ इस्राइल में रहने की अनुमति दे तो वह हर मोर्चे पर इजरायल के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम हिंदू अपनी धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं को कभी किसी पर नहीं थोपते इसीलिए कभी भी हमारे किसी से धार्मिक विवाद होने की कोई संभावना ही नहीं है।