कानपुर, संवाददाता : एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि अवैध खनन कहीं भी होने नहीं दिया जाएगा। कानूनगो पर हमले के चार आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरार अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
कानपुर के महाराजपुर में चार दिन पहले खनन माफिया के कानूनगो को डंपर चढ़ाकर मारने की कोशिश करने का पहला मामला नहीं है। माफिया करीब डेढ़ साल पहले सिंचाई विभाग की जमीन पर खनन को रोकने पहुंचे सींचपाल को भी पीटकर बंधक बना चुका था।
महाराजपुर के गौरिया गांव में 23 जून 2022 को निचली गंग नहर से गुजरी सुभौली रजबहे में खनन कर नहर पट्टी की मिट्टी निकाली जा रही थी। अवैध खनन की खबर पाकर सींचपाल रितेश बाजपेई मौके पर पहुंचे और एतराज जताया था। खनन माफिया ने तमंचे की दमपर सींचपाल को बंधक बनाकर पीटा था।
हालांकि, सींचपाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते अब तक किसी के नाम तक नहीं खुले। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि अवैध खनन कहीं भी होने नहीं दिया जाएगा। कानूनगो पर हमले के चार आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।
अवैध खनन पर 10.50 लाख का जुर्माना
महाराजपुर के नर्वल में अवैध खनन के मामले में जांच के बाद जिलाधिकारी ने आरोपियों पर 10.50 लाख का जुर्माना लगाया है। जांच में करीब 2540 घनमीटर खनन अवैध पाया गया। जिलाधिकारी विशाख जी के अनुसार खननकर्ता राजेन्द्र व पांच अन्य ने शनिवार देर रात अवैध खनन की सूचना पर चेकिंग की थी, जहां उनपर जानलेवा हमला हुआ था।