कोरबा, संवाददाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। सुबह छह बजे ईडी की टीम गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित आवास पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि टीम घर के दोनों तरफ दरवाजे से अंदर घुसी। पांच सदस्यीय टीम पहुंची है। गोपाल मोदी के घर के दरवाजे बंद कर जांच में जुटी है। बता दें कि गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में गोपाल मोदी भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष हैं।
भाजपा नेता गोपाल मोदी के घर छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने दो और राइस मिलर के घर पर छापेमारी की है। लालू राम कालोनी निवासी अमित अग्रवाल के पहंदा राइस मिल और सीतामणी निवासी संतोष अग्रवाल राइस मिलर के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। लगातार एक के बाद एक छापे मार करवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।