लखनऊ, शिव सिंह : शुक्रवार को सर्वांगीण विकास पब्लिक कॉलेज, तेलीबाग, लखनऊ द्वारा विद्यालय परिसर में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं प्रोत्साहन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कक्षा आठ की सांघवी ने नवरात्रि पर्व पर भाषण दिया, वहीं नन्हे बच्चों ने डांडिया नृत्य पेशकर दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ऊषा मसीह ने बताया कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरात्रि पर्व के अवसर पर खासकर नन्हे बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित की गई, जिसमे कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए बहुत सुन्दर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक विवेक सिंह कहना है कि बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है और इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगितायें आदि के आयोजन से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक, छात्र-छात्राये एवं अभिभावक आदि मौजूद रहें और सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया|